नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Update: 2024-06-26 11:25 GMT

भीलवाड़ाl जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर कच्ची बस्ती पालड़ी में बच्चो के साथ जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गयाl जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मोहमद अशफाक खान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मादक पदार्थों के दुरपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चो को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रोटेक्शन ऑफिसर अनुराधा तोलंबिया एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भीलवाड़ा से सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर शिवराज खटीक ने बच्चो को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी एवं बच्चो को नशे से मुक्त करने के संबंध में शपत दिलाई गई l

Tags:    

Similar News