शिक्षण संस्थाओं, सुधार गृहों एवं केंद्रों पर लगाए जायेगे नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर

Update: 2024-06-26 12:45 GMT

भीलवाड़ा। अंतराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य मे भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आरंभ सेवा संस्थान ने बुधवार को नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर जारी किया जिसका विमोचन महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा के पीएमओ डॉ अरुण गौड, नशामुक्ति विशेषज्ञ सह आचार्य डॉ वीरभान चंचलानी, जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवलाल जाट, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर एवं समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा योजना (ग्रामीण विकास) विनय पंचोली के द्वारा किया गया। संस्था प्रधान विशाल खंडेलवाल ने बताया कि यह जागरूकता पोस्टर जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं, सुधार गृहों एवं प्रमुख सार्वजनिक केंद्रों पर चस्पा किये जायेंगे ताकि लोगो मे नशे की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैले। कार्यक्रम में संस्था सदस्य वीर प्रताप सिंह, सुमित शर्मा, हर्षवर्धन सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News