कॅरियर गाईडेन्स शिविर माली समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण: माली

Update: 2024-07-05 13:39 GMT

भीलवाड़ा । संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों का करियर गाईडेंन्स एवं मोटिवेशनल शिविर का आयोजन जोधडास फाटक के पास स्थित संकल्प महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के गुण बताते हुए सरकार की नई शिक्षा नीति के बारे में भी विस्तार से प्रतिभाभागियों को अवगत करवाया। वहीं कॅरियर गाईडेन्स शिविर विद्यार्थियों व प्रतिभाभागियों के लिए शिक्षा नीति में एक मील का पत्थर साबित होगा। अक्सर प्रतिभाओं को सही दिशा नहीं मिल पाने के कारण सही कॅरियर का चुनाव नहीं कर पाते है। ऐसे में ऐसे शिविरों की उपयोगिता समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता माली (सैनी) महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने की।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेशनल कॉडिनेटर आईटीटीयूपी मोहित पाहुजा, व्यवसायिक शिक्षा राजस्थान राज्य के कॉर्डिनेटर बंशीलाल बुल्यान, रामस्वरूप सेन, चिरायु जोशी सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद थे।

माली (सैनी) अधिकारी कर्मचारी संस्थान के सचिव कन्हैयालाल माली ने बताया कि कॅरियर गाईडेन्स एवं मोटिवेशनल शिविर में विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर उनको महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही कई प्रतिभाभागियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

संकल्प महाविद्यालय के संचालक इंजि. उदयलाल माली ने बताया कि कॅरियर गाईडेन्स एवं मोटीवेशनल शिविर के पश्चात् दीक्षांत समारोह में ईसीसीई ट्रेनिंग टीचर प्रशिक्षित कई प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ ही मोमेन्टो देकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही समारोह में योगा विद्यार्थियों के साथ संकल्प महाविद्यालय द्वारा प्रशिक्षित आयुर्वेदिक हॉस्पीटल में योग प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत् कई कर्मचारियों का भी माला पहना व मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर ऋषभ दाधिच, चन्द्रशेखर, पूजा शर्मा, खुशबू जयसवाल, सागर माली सहित कई सैकड़ों की तादात में प्रतिभाभागी व उनके परिवारजन उपस्थित थे।

Similar News