पंचायत समिति सदस्य ने भीलवाड़ा सांसद को शाहपुरा से हाईवे बनाने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन
पंचायत समिति सदस्य ने भीलवाड़ा सांसद को शाहपुरा से पारसोली तक 72 किलोमीटर स्टेट हाईवे बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा
आकोला (रमेश चंद्र डाड) पंचायत समिति के सदस्य दिलीप सिंह राणावत ने शुक्रवार को भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल से मिलकर क्षेत्र के सड़क विकास के लिए मांग की ।
राणावत की ओर से अग्रवाल को दिए गए ज्ञापन में बताया कि शाहपुरा से
भीचोर या पारसोली तक 72 किमी राष्ट्रीय राज मार्ग या स्टेट हाई वे बनाया जाए । इसके बनने से क्षेत्र के तीन जिलों भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़ और शाहपुरा की जनता को आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा।
शाहपुरा से बोरड़ा, रासेड,
बीरधोल,कोटड़ी, सवाईपुर,
आकोला,बडलियास, बरुन्दनी तथा
भीचोर तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क बनने से भीलवाड़ा लाडपुरा, उदयपुर कोटा , मांडलगढ़ से गुरला और भीलवाड़ा देवली सड़क मार्ग आपस में जुड़ जाएंगे।
क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली बनास, बेडच, कोठारी तथा रूपारेल नदियों के पुल भी उच्च स्तरीय बन सकेंगे। वर्तमान में उपरोक्त नदियों के पुल अत्यधिक कम ऊंचाई के बने हुए है। वर्षा ऋतु में आए दिन आवागमन अवरूद्ध होता है।
इस अवसर पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपी चन्द मीणा,कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, कोटडी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मचंद्र जीनगर, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।