महिला प्रकोष्ठ दाधीच समाज तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति

By :  vijay
Update: 2024-07-10 10:26 GMT
महिला प्रकोष्ठ दाधीच समाज तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा |अखिल भारतवर्षीय दाधीच दाहिमा  ब्राह्मण महासभा, महिला प्रकोष्ठ,भीलवाड़ा की जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा ने महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से संगठन को विस्तार देने के लिए तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। इंदिरा आचार्य को मांडल, ज्योति तिवाड़ी को हुरड़ा --गुलाबपुरा एवं संजू देवी शर्मा को आसीन्द का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है, और अपनी कार्यकारिणी गठित करने के लिए अधिकृत किया है।

Similar News