भीलवाड़ा | आज मेवाड़ प्रजापति छात्रों उत्थान संस्थान अहिंसा सर्किल भीलवाड़ा में बैठक का आयोजन कर अध्यक्ष राजेश प्रजापति द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया बैठक में नारायण भाणा, रतन प्रजापत पुर, सोहन प्रजापति मांडल (सेवानिवृत्ति तहसीलदार) को संरक्षक बनाया गया एवं उपाध्यक्ष रोशन प्रजापति मांडल, सत्यनारायण ऐरनिया, लादू लाल प्रजापति गंगापुर, सचिव श्रवण कुमार प्रजापति कोषाध्यक्ष रामपाल लुनिया, सहकोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति संगठन मंत्री कैलाश बरुधणा, कैलाश मांडीवाल, राजेश प्रजापति, सत्यनारायण लुणिया प्रचार मंत्री लोकेश प्रजापति एवं हेमराज प्रजापति शिक्षा मंत्री नरसिंह प्रजापति कानून मंत्री दुर्गेश प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, पवन प्रजापति एडवोकेट एवं कालू लाल प्रजापति को बनाया गया कार्यकारिणी सदस्य मे सांवरिया लाल प्रजापति श्रवण प्रजापति को नियुक्त किया गया साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने छात्रावास के विकास एवं उन्नति पर विचार विमर्श किया गया एवं आगामी प्रस्ताव पारित किए गए ।