स्काउट गाइड ने की वृक्ष लगाओ धरती बचाओ अभियान की शुरुआत

By :  vijay
Update: 2024-07-11 09:55 GMT

 भीलवाड़ा ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड दल की ओर से वृक्ष लगाओ धरती बचाओ अभियान की शुरुआत की गई इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा सीओ सिटी अशोक जोशी एवं अंतरराष्ट्रीय कवि योगेंद्र शर्मा ने स्काउट बालकों को संबोधित किया। इस दौरान विद्यालय डायरेक्टर पवन खेमका ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया ।स्कूल प्रिंसिपल वंदना सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताते हुए आगामी दिनों में शहर में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए बालकों को प्रेरित किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कवि योगेंद्र शर्मा ने देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को को याद करते हुए बालकों को देशभक्ति की कविता सुनकर हौसला बढ़ाया और कहा कि अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ जरूर लगाए देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने मन में ठान लें की मुझे अपने जन्म दिवस पर वृक्ष लगाना है तो इस भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। योगेंद्र शर्मा की कविताओं से विद्यालय का हॉल गुंजायमान हो गया और भारत माता की जयकारो के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की शपथ ली । और देश की रक्षा करने के लिए कहा। भीलवाड़ा के सीओ सिटी अशोक जोशी ने अपने जीवन में उतार चढ़ाव बताएं उन्होंने कहा यदि जीवन में संघर्ष करोगे तो जीवन सफलता की मार्ग की ओर बढ़ेगा जितना आप मेहनत करते रहोगे जो आपने ठान रखा है वह आपको जरूर मिलेगा। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय ग्राउंड में अलग-अलग फूल पत्तियों के पौधे लगाए गए सभी स्काउट ने एक सुर में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए और पर्यावरण संरक्षण को बचाए रखने के लिए शपथ ली । विद्यालय डायरेक्टर पवन खेमका ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउट मास्टर पवन बावरी ने किया। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल मुकेश सिसोदिया, अध्यापक रीना वर्मा , भीमराज मेहता, प्रमोद जैन,शारीरिक शिक्षक राहुल साहू, स्काउट राजवीर सिंह चुंडावत राजवीर सिंह खंगारोत, अर्जुन जीगर, रोहित साहू, महिर प्रताप सिंह, अमन मेघवंशी, का सहयोग रहा

Similar News