राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-07-11 14:46 GMT



भीलवाड़ा -

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ की वार्षिक साधारण सभा आज होटल फ्लोरेंस कॉन्टिनेंटल के सभागार में संपन्न हुई। सभा में पावरलिफ्टिंग इंडिया के पर्यवेक्षक दिनेश पालीवाल, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक, उदयपुर के जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक श्री अरुण कुमार सारस्वत एवं निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल साहू की देखरेख में राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अगले चार वर्षाें, 2024 से 2028 तक के लिये चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।

यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी गोपाल साहू ने बताया कि चुनाव में राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष पद पर दिनेश श्रीमाली, सचिव पद पर देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष पद पर राजाराम शर्मा एवं आयोजन सचिव विनोद साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए स उपाध्यक्ष पद पर राकेश माथुर, मनोहर सिंह सांखला, राजेश जुनिवाल, सत्येंद्र सिंह राठौर एवं बंशीलाल निर्विरोध चुने गए स जबकि संयुक्त सचिव पद पर हेमंत श्योरण, गौरव साहू, अभिषेक शर्मा, रवि बेरागी, पन्नालाल कछावा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

कार्यकारिणी सदस्य बलवीर सिंह, देशराज सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, वरदीचंद मीणा, दिनेश जांगिड व कांतिलाल आर्य निर्विरोध चुने गए। तत्पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें अनुशासन कमेटी के चेयरमैन दिनेश श्रीमाली, संयोजक विनोद साहू। पावरलिफ्टिंग प्रमोशन कमेटी के चेयरमैन एम.पी. सिंह, संयोजक कमलेश शर्मा, वित्त समिति के चेयरमैन विनोद साहू, संयोजक राजाराम शर्मा।

तकनीकी समिति के चेयरमैन विनोद साहू, संयोजक सुमित कुमार, जूनियर डवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन आशीष जैमन, संयोजक चंद्रेश सोनी, प्राइज एवं स्कोलरशिप कमेटी के चेयरमैन गौरव साहू एवं संयोजक मिहिर सोनी।

वूमेन कमेटी के चेयरमैन सिमरनप्रीत कौर बरार, संयोजक प्राची सोनी, सह संयोजक नीतू खत्री एवं सदस्य मनीषा प्रजापत को बनाया गया। वहीं महिला उत्पीड़न समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें एडवोकेट भूषण श्रीमाली को चेयरमैन, मनीषा प्रजापत को संयोजक एवं नीतू खत्री को सह संयोजक बनाया गया।

सर्वसम्मति से राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के संरक्षक सुनील आचार्य को बनाया गया। बैठक में अगले वर्ष की राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता चित्तौड़गढ़ को, बेंच प्रेस प्रतियोगिता अलवर को, क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता झुंझुनू को एवं जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता धौलपुर को आवंटित की गई एवं सर्वसम्मति से संघ के वार्षिक लेखे एवं रिपोर्ट पारित किये गए। वहीं सभा में अगले वर्ष उदयपुर में एशियन सब जूनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला क्लासिक एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वार्षिक साधारण सभा में 23 जिला संघो के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक को नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने संबोधित करते हुए कहा कि पावरलिफ्टिंग खेल को राजस्थान में ओर अधिक सुनियोजित एवं बेहतर तरीके से करवाने का आह्वान किया।

बैठक को राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव अरुण कुमार सारस्वत, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक उदयपुर के खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन आदि ने संबोधित किया। अंत में आयोजन सचिव विनोद साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News