भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के नवीन कार्यकारणी सहित चार नए सदस्यों का पदस्थापना समारोह पीएफसी गार्डन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने लॉयंस क्लब के सस्थापक मेल्विन जॉन्स की फोटो पर माल्यार्पण कर की। समारोह के मुख्य अतिथि लायन एमजेएफ अरविंद शर्मा रहे। पद स्थापना अधिकारी पीडीजी पीएमजेएफ लायन श्रीमति रश्मि गुप्ता ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन अनिल गग्गड, सचिव लायन प्रकाश जोशी, कोषाध्यक्ष लायन रमेश काकरवाल एवं चार नए सदस्य लायन सुनील भारद्वाज, लायन अजय चौधरी, लायन रणधीर चौधरी, लायन राजेश तारवानी को शपथ दिलाई। पीआरओ प्रमोद डाड ने बताया की समारोह मे पूर्व मल्टीपल काउंसलिंग सेक्रेटरी एमजेएफ लायन दिलीप तोषनीवाल, प्रथम प्रांत पाल एमजेएफ लायन निशांत जैन, रीजन चेयरमैन लायन विनोद सिंघवी, जॉन अध्यक्ष लायन चांदमल सोमानी सहित कई सदस्य मौजुद रहे। क्लब के नये अध्यक्ष लायन अनिल गग्गड ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्ष 2025-26 के लिए पूरे वर्ष की कार्य योजना को बताते हुए कहा की टेक्सटाइल सीटी क्लब स्वावलंबन की दिशा में कार्य करेगा। एंव क्लब के लक्ष्यों के अनुरूप सेवा कार्यों को और बेहतर ढंग से किया जाएगा। विशेष रूप से पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े कार्यों को गति दी जाएगी।