आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सेवा से सहयोग तक सम्मान कार्यक्रम आयोजित

Update: 2025-12-31 13:17 GMT

भीलवाड़ा। समाज की सेवा करना हम सबका दायित्व है, चाहे हम किसी भी क्षेत्र एवं पेशा से संबंध रखते हों। हम सब अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपने-अपने कार्य करते हैं, किन्तु कोई व्यक्ति जब इससे अलग हटकर विशिष्ट कार्य करता है तब समाज के अन्य लोगों को उससे प्रेरणा मिलती है। यह बात आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष डॉ राखी राठी ने क्षेत्रीय माहेश्वरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। इससे पूर्व आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा अध्यक्ष डॉ राखी राठी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय माहेश्वरी भवन में सेवा से सहयोग तक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव संगीता काकानी ने बताया संगठन के अंतर्गत समिति प्रभारी कार्यकारिणी सदस्य, सहयोग राशि देने वाले सभी सदस्य जिन्होंने तन, मन, धन से उत्कृष्ट सेवाएं संगठन को प्रदान की उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह में महिला सुरक्षा सशक्तिकरण और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर सकारात्मक संदेश दिया गया। इस अवसर पर संगठन से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। अध्यक्ष डॉ राखी राठी ने बताया कि महिला संगठन द्वारा आजाद नगर भवन समिति के योगदान के स्वरूप टेबल और पोडियम भवन समिति को भेंट किया गया। इस दौरान समाज के पदाधिकारी राम प्रकाश काबरा, अरविंद चांडक, जगदीश बागला, दिनेश सोमानी, सत्यनारायण समदानी, संजय राठी, प्रदीप जागेटिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सुमन सोनी, प्रदेश संयोजिका मान कंवर काबरा, लीला काबरा, प्रेम सुधा अजमेरा, शीतल बिडला, सुनीता ईनाणी, सुमन चौधरी, प्रीति चांडक, अलका सोडाणी, मधु सोडाणी, स्नेहल लोगड, गोरी जागेटिया, अर्चना अजमेरा, उमा धुत, विद्या अजमेरा, ममता चेचानी, मीनाक्षी मूंदड़ा, सुनीता चेचाणी, संतोष काबरा, तरुणा मूंदड़ा, प्रीति असावा सहित 65 सदस्यों की संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

Similar News