सीईओ सिटी सुभाष नगर थाना केलाश विश्नोई ने नशामुक्त भाइयों का किया सम्मान
भीलवाड़ा |कोटा रोड अहिंसा सर्किल के पीछे तिलक नगर स्थित नई दिशा सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र एवं मनोरोग हॉस्पिटल भीलवाडा मै सीईओ सिटी सुभाषनगर थाना केलाश विश्नोई ने संस्था अवलोकन किया और नशा मुक्त हुए भाइयो को दुपट्टा और पगड़ी पहना कर उनका सम्मान किया, जिसमे अरुण शर्मा कोटा -15 वर्ष और गोपाल माली 1 वर्ष, अखिलेश 1 वर्ष से केक कटवाया और इन्हें रिकवरी कॉइन दिया गया ,उन्होंने संस्था के कार्यो की प्रसंशा की और बताया की आज नशा युबाओ में जहर की तरह फेल रहा है जिसके लिए जाग्रति का कार्य करना बहुत आवश्यक है , आये हुए मुख्य अथिति में संस्था सरंशक मंजू पोखरना, अर्चना सोनी , संस्था अध्यश राधेश्याम सोनी, संस्था डॉ.नसीम जहाँ , संस्था डायरेक्टर नरेन्द्र सोनी एवेम संस्था स्टाफ दीपक सोनी , सुमित खंडेलवाल, मनीषा खटीक, जय प्रकाश , राहुल आशीष,राजेश , दीपक उजिरपुरिया उपस्थित थे |