पुलिस की पहल: मांडलगढ़ कस्बे के टेंपो स्टैंड पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को शराब छोड़ने के लिए किया प्रेरित

Update: 2025-12-31 17:34 GMT

लाडपुरा (मुकेश माहेश्वरी)। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मांडलगढ़ कस्बे के टेंपो स्टैंड पर पुलिस ने समाज को सकारात्मक संदेश देने की पहल की। थाना प्रभारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने लोगों को दूध पिलाकर नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया।

थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया कि शराब के सेवन से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं, घरेलू कलह और सामाजिक बुराइयों को रोकने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि नववर्ष को शांति, संयम और सकारात्मक सोच के साथ मनाएं।

इस दौरान टेंपो स्टैंड पर मौजूद लोगों ने पुलिस की इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

Tags:    

Similar News