पंचमुखी से सांगानेरी गेट नाले में जलभराव से जनता परेशान, नाले की जर्जर हालत

Update: 2025-07-12 06:34 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में बरसात के दिनों में आए दिन विभिन्न कॉलोनियों व बाजारों, मोहल्लों में पानी भर जाता है। जनता परेशान होती है और किसी भी समय हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इन सबके पीछे कारण है पानी की निकासी सही नहीं होना। इसके लिए शहर के सभी बड़े नालों की हालत जर्जर अवस्था में होना है।

इसमें सबसे गंभीर स्थिति पंचमुखी से सांगानेरी गेट की तरफ आने वाले नाले की है, जहां अभी हाल ही की बरसात में जनहानि होते-होते बची। एक तरफ नगर निगम शहर को सुंदर बनाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा कर रहा है, वहीं छोटी-छोटी समस्याओं की ओर शायद निगम का ध्यान नहीं है।

भीलवाड़ा शहर को सबसे सुंदर बनाने का सबसे पहला कदम जो जरूरी है, वह है स्वच्छता। स्वच्छता के लिए जरूरी है सही कचरा प्रबंधन के साथ-साथ बड़े नालों का पुनर्निर्माण एवं पानी की सही निकासी। तभी जाकर शहर को सुंदर बनाने की योजनाएं उपयोगी साबित होंगी। भीलवाड़ा हलचल के माध्यम से जागरूक नागरिक महावीर सोनी ने नगर निगम से बड़े नालों के पुनर्निर्माण, सही जल की निकासी एवं सही कचरा प्रबंधन की ओर ध्यान देने की मांग की है।

Similar News