गांवों में देवशयनी एकादशी का पर्व मनाया
By : vijay
Update: 2024-07-17 19:12 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में बुधवार को देवशयनी एकादशी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन मंदिरों में महिलाओं ने व्रत उपवास किये तथा कथाएं सुनी और प्रसाद वितरण किया। इसके साथ ही अगले चार माह के लिए मांगलिक कार्य बंद हो गए। शाम को 5 बजे छोटी-छोटी बालिकाएं कपड़े की बनी गुड़िया डूली बुलावनी करने बनास नदी पर गई।इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण बालिकाओं ने डूली को बनास नदी में खड्डा खोदकर उसमें दबा दिया और फूली व चने का प्रसाद वितरित किया।