प्रोसेस हाउस मैनेजर पर हमले का एक और आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-19 09:31 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सांवरिया प्रोसेस हाउस के मैनेजर सतीश बोहरा पर हमलाकर नकदी व चेन लूटने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के अनुसार, 3 जुलाई की शाम सांवरिया प्रोसेस हाउस के फेक्ट्री मैनेजर सतीश बोहरा की कार को चितोड़ रोड़ स्थित मण्डपिया स्टेशन के पास कुछ लोगों ने रोक लिया और बोहरा के साथ मारपीट कर कार में तोडफ़ोड़ कर दी। कार से दो लाख रुपये नकद व बोहरा के गले से 2 तोला सोने की चेन भी हमलावर छीनकर ले गये थे। इस मामले में मंगरोप पुलिस ने कन्हैयालाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि मामले में तीन आरोपितों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है।  

Similar News