खेत पर बने मोटर घर की छत से गिरे युवक ने उदयपुर में दम तोड़ा

Update: 2024-07-19 12:17 GMT
खेत पर बने मोटर घर की छत से गिरे युवक ने उदयपुर में दम तोड़ा
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर बने मोटर घर की छत से नीचे गिरने से घायल युवक की उदयपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा 12 जुलाई को आसींद थाने के सांगणी में हुआ।

दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि कटार पंचायत के सांगणी गांव निवासी दिनेश 23 पुत्र भंवरसिंह 12 जुलाई की रात को खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था। जहां वह खेत पर बने मोटर घर की छत पर सो रहा था। अचानक नील गाय खेत में घुस आई, जिससे दिनेश नींद से उठ गया और गाय को भगाने के लिए वह छत से उतरने लगा, तभी पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा। हादसे में दिनेश को गंभीर चोट आई। उसे पहले आसींद व बाद में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई कालू सिंह ने पुलिस को दी। 

Similar News