श्री नीमड़ी वाले सगस जी व श्री नाकोड़ा भैरव धाम सादी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर भजन संध्या व भंडारा कल
By : vijay
Update: 2024-07-20 13:41 GMT
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) गंगरार क्षेत्र के सादी गांव में स्थित श्री नीमड़ी वाले सगस जी व नाकोड़ा भैरव धाम के मुख्य पुजारी धनराज जी शर्मा के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य पुजारी धनराज जी शर्मा ने बताया कि चितोड़गढ़ जिले की सीमा पर सादी गांव में श्री नीमड़ी वाले सगस जी व श्री नाकोड़ा भैरव धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर प्रातः 11:15 बजे गुरु पूजन, प्रातः10 बजे सिंगर दिनेश पहुँना द्वारा भजनों की प्रस्तुतिया दी जाएगी जिसमे सभी भक्तजनों को भजनों का आनंद उठाने के लिए आमंत्रित किया, प्रातः 11:00 बजे से भंडारे का कार्यक्रम होगा।