VIDEO: सुवालका समाज ने विधायक कोठारी के सामने जताया विरोध, एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

Update: 2024-12-21 09:46 GMT



भीलवाड़ा। शराब ठेकेदार के बेटे से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के मामले की जांच एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने सर्किल ऑफिसर (सीओ) सिटी को जांच सौंपी है। उधर सुवालका समाज, शराब ठेकेदार व सेल्समैनों ने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी को पत्र देकर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट पर विरोध जताया है। पत्र में बताया गया कि 19 दिसंबर रात सुखाडिय़ा सर्कल पर पुलिसकर्मियों द्वारा शराब व्यवसायी कैलाशचंद्र सुवालका के बेटे सुभाष के साथ मारपीट की गई थी। इसमें 28 वर्षीय सुभाष सुवालका गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के पिता कैलाश सुवालका व समाज के लोगों, शराब व्यवसायियों ने विधायक कोठारी से उनके कार्यालय पर मिले, और पूरा घटनी बताई। विधायक कोठारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया। एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव से बात कर मामले में शीघ्र उचित कार्यवाही के लिए कहा। एसपी ने अतिशीघ्र मामले की जांच कर कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।

उधर, एसपी  धर्मेन्द्र यादव  का कहना है कि जो सीसीटीवी फुटेज आया है, उसमें दिख रहा है कि पुलिस की गश्त चल रही थी। पुलिस ने टोकाटाकी करने की कोशिश की, जिस पर युवक पुलिस के साथ भिड़ गया। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें ये घटना हुई। इस संदर्भ में जांच चल रही है। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। गश्त के दौरान पुलिस को टोकाटाकी का अधिकार है। 

Similar News