सोमवती अमावस्या पर गायों को डाला हरा चारा

By :  prem kumar
Update: 2024-12-30 14:49 GMT

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, कांदा, ककरोलिया माफी, सोपुरा, ढ़ेलाणा, रेड़वास, बोरखेड़ा, खजीना अधिक कई गांव में आज सोमवती अमावस्या पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई तथा दान पुण्य किया गया, वही गायों को हरा, सुखा चारा व खाखला-कुट्टी डालकर पुण्य किया । गौभक्त देवराज जागा ने कहा कि कांदा की वीर तेजा गौशाला में चावंडिया के ग्रामवासियों द्वारा गायों को हरा रंजका डाला गया ।।

Similar News