स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति नही होने से मरिजो को हो रही परेशानी

By :  vijay
Update: 2025-01-02 12:58 GMT



पुर ।उपनगर पुर का एकमात्र राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि कहने में तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत हो गया। जगह जगह समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के बोर्ड भी लगा दिए।लेकिन चिकित्सालय में पूरी सुविधाएं उपलब्ध नही है जिसके कारण यहा आने वाले मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।सिएचसी में क्रमोन्नत होने के बाद स्टॉफ़ बढ़ाने के बजाय यहां नियुक्त एक डॉक्टर को भी बार बार महात्मा गांधी चिकित्सालय में ड्यूटी देने के आदेश कर दिए जाते है ।जिससे पुर चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को परेशानि का सामना करना पड़ता है। मरीजो को डॉक्टर के अभाव में पर्याप्त इलाज नही मिल पाता है ।उपनगर पुर में करीब पच्चास हजार की आबादी है यहां सीएससी में औसतन एक दिन में करीब 300 से अधिक ओपीडी की पर्चियां कटती है और जनता क्लिनिक में 150 से अधिक ओपीडी की पर्चियां कटती है।लेकिन पुर वाले डॉक्टर को दिनांक 1 जनवरी से वापस महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाडा में ड्यूटी देने के आदेश कर दिए है। पुर की जनता के साथ उपेक्षा की जा रही है। जिससे पुर की जनता में रोष व्याप है।अस्पताल में डॉक्टर की स्थायी नियुक्ति नही की जाती है तो जनता आंदोलन की राह पकडेगी।जिसकी समस्त जिमेदारी प्रशाशन की होगी।डॉक्टर के पास डिग्री फोरेन्सिक मेडिसिन की और इलाज करना पड़ रहा है खांसी, डुकाम व बुखार का। ऐसा एक दो माह से नहीं बल्कि एक साल से हो रहा है। आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज का हिस्सा महात्मा गांधी अस्पताल की फोरेन्सिक मेडिकल यूनिट में मेडिकल ज्यूरिस्ट की सेवाएं देने वाले डॉ. शैलेन्द्र यादव को एक साल से कभी पुर सीएचसी तो कभी भीलवाड़ा एमजीएच में सेवा के लिए दौड़ाया जा रहा है।

अक्टूबर 2023 में राज्य सरकार के आदेशानुसार पुर पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया। इसके बाद यह सीएमएचओ के अधीन हो गई लेकिन अब तक सीएमएचओ ने वहां डॉक्टर नहीं लगाया। ऐसे में एमजीएच के डॉक्टर को ही वहां लगाया जा रहासीएचसी बनते ही सीएमएचओ को लगाना था डॉक्टर एक साल बाद भी एमजीएच से लगाने पड़ रहे डॉक्टर को चक्कर।सीएमएचओ, डॉ. सीपीगोस्वामी का कहना है कि विभाग ने अभी पीएचसी से क्रमोन्नत सीएचसी के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर रखी है। पुर में डॉक्टर एमजीएच से लगा रखा है। डॉक्टर की अनुपिस्थति में वहां स्थापित जनता क्लीनिक से डॉक्टर आकर व्यवस्था संभालते हैं।पुर की जनता ने डॉ. शैलेन्द्र यादव को ही स्थाई नियुक्ति देने की मांग की

Similar News