सड़क सुरक्षा प्रर्दशनी का जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन
भीलवाड़ा,। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025“ 01 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 की थीम “परवाह (ब्ंतम)“ है। शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास सिटी कण्ट्रोल रूम के बाहर सड़क सुरक्षा प्रर्दशनी लगायी गयी जिसका उद्घाटन जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। प्रर्दशनी के उद्घाटन के साथ ही जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें यातायात पुलिस के जवानों और दुपहिया वाहन डीलर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह प्रर्दशनी आमजन के लिए पूरे माह तक संचालित रहेगी। प्रर्दशनी में विभिन्न सड़क सुरक्षा नियमों तथा सड़क उपयोगकर्ताओं के द्वारा ध्यान में रखे जाने वाली बातों का प्रर्दशन किया गया है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में की जा रही विभिन्न गतिविधियों द्वारा आमजन में सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने आमजन से वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने और यातायात नियमों का पूरा पालन करने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में प्रर्वतन भी कार्यवाही की जाएगी, जिसमें तेज गति, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष रूप से कार्यवाही की जाएगी।
इस माह में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाऐगें, जिनमें बीएलएस प्रशिक्षण, आईरेड कार्यशाला, स्कूलों में निबंध, पोस्टर, प्रश्नोतरी, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित करना, महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग सिखाना, युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाना, रिफ्लेक्टर टेप अभियान, बाल वाहिनी चैकिंग, साईकिल रैली आदि कई सड़क सुरक्षा गतिविधिया आयोजित की जायेगी।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में जिलें आयोजित गतिविधियों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाऐगें। उन्होंने बताया कि आज टोल प्लाजा पर नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गयी। नेत्र जांच कैम्प में कुल 86 वाहन चालकों ने आखें चैक कराई जिसमें से 18 को चश्मा वितरण किया गया व 15 वाहन चालकों को भीलवाड़ा रेफर किया शेष वाहन चालकों को दवाई वितरित की गयी।
कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक अदिति, उपाधीक्षक यातयात सुरेश डाबरिया, सीओ सदर श्यामसुंदर, कोतवाली थानाधिकारी राजपाल, प्रशिक्षु डीटीओ अभिजीत सांखला, स्वयंसेवी संस्थाओं के मोनिका गर्ग, आशा रामावत, अनिल जैन, इकबाल सिंह, यातायात पुलिस के सेवानिवृत हरिशंकर पारीक व अन्य तथा परिवहन विभाग के विवेक सिरोठा, शंभूलाल, सुरेश जांगिड़, यूनूस मोहम्मद, कैलाश कुमावत, सरफराज अहमद, अविनाश खोईवाल, राजू जाट, राजेश खटीक व अन्य मौजूद थे।