हमीरगढ़ में फ्लाइंग स्कूल की मिली मंजूरी, सहाड़ा विधायक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

By :  vijay
Update: 2025-01-06 14:05 GMT



भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की नगरपालिका हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करने के लिए फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृतियां दे दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को प्रदेश में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है सहाड़ा विधानसभा के विधायक लादूलाल पितलिया ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, विधायक लादूलाल पितलिया ने कहा-'फ्लाइंग स्कूल से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे', 'उद्योग जगत के विकास को लगेंगे पंख', 'विमानन क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को मिलेगा बेहतर अवसर'

Similar News