रविवार को इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-04 12:44 GMT
भीलवाड़ा। 11 केवी बसंत विहार फीडर क्षेत्र ओल्ड आरटीओ रोड़, बर्फ फैक्ट्री, चारभुजा स्क्रेप, मिर्ची मंडी, देशी दारू का ठेका, बीटीएम कॉम्प्लेक्स, होटल हर्ष पैलेस, गाँधीनगर, गाडरी खेड़ा, बीएसएल फेक्ट्री, कांचीपुरम, निम्बार्क आश्रम, बसंत विहार पार्क के पास, कमला निवास, बैंक ऑफ बड़ौदा, हर्ष दिप, लैंडमार्क होटल, स्टेट बैंक इंडिया, सर्किट हाउस आदि क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सुबह 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।