भीलवाडा नगर निगम कार्यालय भवन स्व.बंशीलाल पटवा के नाम पर हो

By :  vijay
Update: 2025-01-04 13:43 GMT

भीलवाड़ा -नगर निगम भीलवाडा के कार्यालय का पूर्व नगर पालिका के प्रथम चेयरमेन, पूर्व विधायक एवं भाजपा के संस्थापक सदस्यों में एक स्व.बंशीलाल पटवा के नाम पर नगर निगम भीलवाडा के कार्यालय भवन का नाम उनके नाम पर करने की मांग की।

भाजपा नेता दयाराम दिव्य ने नगर निगम के महापौर राकेश पाठक , जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार को भीलवाडा नगर परिषद के नगर निगम में क्रमोन्नत होने एवं विकास के बहुआयामी कार्यो को भीलवाडा नगर निगम क्षैत्र में नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन एवं पूर्व विधायक बंशीलाल पटवा के ऐतिहासिक कार्यो को देखते हुए स्व.पटवा की भीलवाडा विधानसभा एवं नगर पालिका में विकास पुरूष की भूमिका को ध्यान मे ंरखते हुए नगर निगम कार्यालय भवन का नाम स्व.बंशीलाल पटवा भवन रखने की मांग की है।

इसे लेकर दिव्य ने महापौर राकेश पाठक को भेजे ज्ञापन में आग्रह किया कि स्व.पटवा भीलवाडा जिले की भाजपा की राजनैतिक के मुखर पुरोधा रहे है एवम् उनकी विचारधारा ने भीलवाडा जिले ही नहीं राजस्थान में अपनी अमीठ छाप छोडी है।

राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं पूर्व उपराष्ट्पति स्व.भैरोसिंह शेखावत के सहयोगी रहे। स्व. पटवा भीलवाडा की राजनैतिक एवं विकास पुरूष की भूमिका में सदैव अग्रणी एवं आदरणीय रहे है। दलगत राजनीति से उपर उठकर भीलवाडा नगर पालिका के प्रथम चेयरमेन से लेकर उनके लगातार विधायकी कार्यकाल में विकासके आयाम स्थापित किये है।

राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं नगर निगम भीलवाडा को स्व. बंशीलाल पटवा के नाम पर कार्यालय भवन का नाम उनके नाम पर करने की मांग करते हुए कहा कि यू.आई.टी. भीलवाडा भवन का नाम भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाडिया के नाम पर है ऐसे में भीलवाडा के विकास पुरूष नगरपालिका के प्रथम चेयरमेन एवं लगातार विधायक रहे स्व. बंशीलाल पटवा का नाम भी नगर निगम कार्यालय भवन के रूप में रखा जावे।

Similar News