फुटबॉल प्रतियोगिता में मेजा विजेता व गेंदलिया उपविजेता

By :  vijay
Update: 2025-01-04 14:16 GMT

गेंदलिया । -गेंदलिया गांव में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों दुवारा करवाया गया ।फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुवा जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान विजय सिंह राणावत, अध्यक्षता ज्वाला सिंह राणावत, विशिष्ट अतिथि प्रकाश रेगर सरपंच बडलियास, समाज सेवक महावीर शर्मा ,सुनील कुमार शर्मा थे। आयोजन समिति के सदस्य बबलू खटीक ने बताया कि गेंदलिया गांव में ग्रामीणों दुवारा तीन दिवसीय अन्नपुर्णा माता जी के नाम से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन पर मुख्य अतिथि कोटड़ी पूर्व प्रधान विजय सिंह राणावत ने फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी। सिंह ने कहा की प्रतियोगिता में खेलो का आयोजन करने से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है व प्रथम विजेता मेजा टीम को ग्यारह हजार नगद व उपविजेता मेजबान तीन गेंदलिया को इक्यावन सो रुपये नगद ,ट्रॉफी प्रदान की गयी । साथ ही फुटबॉल प्रतियोगिता में सोलह टीमो ने भाग लिया ।फुटबॉल के रेफरी कालू खटीक, बबलू खटीक, किशन माली दुवारा मैच करवाया गया । इस मौके पर नरेंद्र शर्मा, रोहित व्यास ,शेखर तिवाड़ी, संजय खटीक,कमलेश खटीक, नंदलाल गुर्जर, जसवंत खटीक आदि उपस्थित थे ।मंच संचालन कुमार शिव पितास ने किया 

Similar News