धूमधाम से मनाया जाएगा प्राकट्य महोत्सव
By : vijay
Update: 2025-01-04 13:45 GMT
भीलवाड़ा | आज दाधीच समाज न्यास कार्यकारिणी की मीटिंग दधिमती मंदिर आजाद नगर में हुई बैठक में मंदिर कमेटी संरक्षक मंडल, स्थाई आमंत्रित सदस्य, व संपूर्ण कार्यकारिणी उपस्थित थी।
दीपक शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता दाधीच समाज न्यास के अध्यक्ष हरि प्रकाश कंठ ने की बैठक में प्रस्ताव लिया की मां दधिमती प्राकट्य महोत्सव माघ शुक्ल अष्टमी के दिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया प्राकट्य महोत्सव के निमित्त रक्तदान शिविर, वरिष्ठजन का सम्मान, दधिमती माताजी की सवारी, और प्राकट्य महोत्सव मनाने का निर्णय लिया
इस अवसर पर समाज के अनेक बंधु उपस्थित रहे।