गौमाता और नंदी महाराज के लिए राम गौसेवा समिति के गौसेवको ने करवाया पानी की प्याऊ का निर्माण

By :  vijay
Update: 2025-01-02 12:56 GMT

भीलवाड़ा | श्रीराम गौसेवा समिति के राम लखन ने बताया की गौसेवकों द्वारा कुंवाड़ा खान कचरा स्टेण्ड के सामने पानी की छोटी टंकीया रखवा रखी हे परन्तु गौमाता की बढ़ती संख्या देख ओर आने वाली गर्मी से निजात दिलाने के लिए एवं पीने के शुद्ध ओर शीतल जल के लिए गौसेवकों द्वारा पानी की प्याऊ बनवाने का निर्णय लिया और कुछ दिनों मे प्याऊ बनाकर तैयार करवायी गयी, अब इस से गौमाता नंदी और अन्य पशु जानवर पानी पी सकेंगे प्याऊ का उद्घाटन स्वयं देशी गौमाता ने पानी पीकर किया..

जगदीश जी, लक्ष्मण जी किर, किरण सिंह ही भाटी का विशेष सहयोग रहा.जी किर, किरण सिंह ही भाटी का विशेष सहयोग रहा..

Similar News