चारागाह जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के मंगरोप की झोपड़ियां में स्थित चारागाह जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण व गांव के बाहरी छोर पर स्थित उदमादेव जी के मंदिर से आगे आराजी संख्या 202 की खसरा नम्बर 842,845 गायों के लिए चारागाह भूमि के नाम से करीब 78 बीघा भूमि दर्ज है। करीब 4 महीने पहले ग्रामीणों ने 78 बीघा जमीन में से करीब 15 से 20 बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों का अतिक्रमण हो रहा है उसे हटाने के लिए हमीरगढ़ उपखंड कार्यालय पर शिकायत दी थी। उपखंड अधिकारी ने उस समय कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को आश्वस्त किया था। करीब 3 महीने पहले पटवारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे उस समय किन्हीं कारणों के चलते कार्यवाही नहीं हो पाई थी। उपखंड प्रशासन ने पुनः 19 दिसंबर को कार्यवाही करने के लिए श्याम सुन्दर पुरोहित नायब तहसीलदार, अलका हिंगड गिरदावर, महावीर धाकड़ मंगरोप पटवारी, चंद्र प्रकाश प्रजापत आमलीगढ़ पाछली पटवारी टीम गठित करके मौके पर भेजी। अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। मंगरोप थाना पुलिस को मौके पर जाप्ते के लिए सूचित किया। लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस जाप्ता मौके पर नहीं पहुंच पाया इस कारण से गठित टीम के अधिकारी कार्यवाही को अधूरे में ही छोड़कर मौके से चले गए। मौके पर जमा करीब 100 से 150 ग्रामीणों ने प्रशासन की अधूरी कार्यवाही से असंतुष्ट रहे, तथा पटवारी व गिरदार ने आपस में मिलकर आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए एक झूठी रिपोर्ट बनाकर पेश की। जिससे समस्त ग्रामवासी संतुष्ट नहीं हैं। समस्या पर यदि समय पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो समस्त ग्रामवासी द्वारा जिला कलेक्ट्रे्रेट भीलवाड़ा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगे।