शहरी आंगनवाड़ी केंद्र हरनीकलां में एमसीएचएन सत्र की मॉनिटरिंग

Update: 2025-01-02 11:39 GMT

भीलवाडा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरूवार को जिले के शहरी क्षेत्र के हरनीकलां आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित एमसीएचएन सत्र (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण) की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा मॉनिटरिंग की गई। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुधारने के संबंध में कार्मिकों को निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने इस सत्र का निरीक्षण कर केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं और बच्चों से संवाद किया और उनकी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया। इस दौरान महिलाओं को आयरन की गोलियां, पोषणयुक्त भोजन और नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर उनके पोषण स्तर का आकलन भी किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

Similar News