होटल पर खाने के दौरान बोलचाल, युवक पर किया हमला
By : prem kumar
Update: 2025-01-02 10:19 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के माल का खेड़ा चौराहा क्षेत्र के एक नॉनवेज होटल पर बीती देर रात खाना-खाने के दौरान बोलचाल के बाद तीन-चार लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। घायल को मांडलगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि मारपीट में एक युवक सांवतजी का खेड़ा निवासी मुरली पुत्र मानसिंह बंजारा के घायल होकर मांडलगढ़ अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। इस पर वे, अस्पताल पहुंचे। जहां पीडि़त से जानकारी लेने पर उसने बताया कि माल का खेड़ा चौराहा स्थित कालू खटीक के नॉनवेज होटल पर बीती रात वह खाना खाने गया। जहां तीन चार लोगों ने बोलचाल के बाद उस पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। उधर, घटनास्थल बिजौलियां थाना क्षेत्र का होने से वहां की पुलिस को सूचना दे दी गई।