रोड़वेज द्वारा अवैध वाहनों के संचालन को लेकर जिला परिवहन अधिकारी एवं निजी बस संचालकों की मीटिंग सम्पन्न

Update: 2025-01-02 12:41 GMT

भीलवाड़ा  । आज भीलवाड़ा जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव के आदेशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा अवैध वाहनों के संचालन को लेकर आवश्यक मीटिंग बुलाई गई।

जिला महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता बस आपरेटर एसोसिएशन राजस्थान जगदीश चन्द्र ओझा ने बताया कि रोडवेज द्वारा अनाधिकृत रूट पर बसें संचालित की जा रही है जो बस केकड़ी भीलवाड़ा वाया ढीकोला बड़ा महुआ होकर ऑपरेट होने चाहिए उन बसों को सीधा बनेड़ा होकर ऑपरेट किया जा रहा है जो कि नियमानुसार गलत है जिसमें रोडवेज डिपो प्रबंधक एवं भीलवाड़ा जिला निजी बस एसोसिएशन एवं देवली भीलवाड़ा मार्ग के रूट ऑपरेटर भी उपस्थित थे।

रोडवेज द्वारा अनाधिकृत रोडवेज बसों का अवैध संचालन किया जा रहा है, रोडवेज के पास सिर्फ 15 परमिट है और 15 परमिट की आड़ में रोडवेज 53 बसो का संचालन कर रही है जो कि नियम विरुद्ध जिला परिवहन अधिकारी ने 10 दिन का समय लेकर सभी कार्य नियमानुसार निष्पादित करने के लिए कहा है।

इस दौरान मीटिंग में जिलाध्यक्ष कलीम काजी, जिला कार्यकारिणी मेम्बर गुंजन जेठानी, फरीद भाई, श्यामलाल सोमानी, बद्रीलाल जाट, मोहन जाट, केसर खान, शिव कुमावत, सुभाष नुवाल, गायत्री देवी आदि बस ऑपरेटर भी उपस्थित थे।

Similar News