सिंघानिया भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
भीलवाड़ा -
बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा के विद्यार्थी, युवाओं के 7 ऑफसुठ संगठनों में से एक भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ देश के 25 राज्यों में फैला हुआ है एवं विद्यार्थी युवा बेरोजगार छात्रों एवं छात्रावासी छात्रों के हक अधिकारों के लिए देश भर में कार्य कर रहा है।
राष्ट्रीय प्रभारी मान्यवर सिद्धांत मौर्या द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं विद्यार्थी की 1 जनवरी 2025 को 1 वर्ष के लिए अलग-अलग संगठनों की राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी लगाई गई। जिसमें मोतीलाल सिंघानिया भीलवाड़ा राजस्थान को राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ की नियुक्ति जारी की गई।
मोतीलाल सिंघानिया राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ ने बताया कि बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा नई दिल्ली के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ, नई दिल्ली देश भर में अलग-अलग राज्यों में छात्रों की तमाम समस्याओं को लेकर हक अधिकार के लिए कार्य कर रहा है।
भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ 2025 की राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सिंघानिया (राजस्थान), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खुशपाल (उत्तराखंड), तथा सुभाष नागवंशी(उतर प्रदेश) की नियुक्ति की गई है।
सिंघानिया ने बताया कि संगठन में 2001 से काम कर रहा हूं, जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीब मूलनिवासी समाज के विद्यार्थी, युवा, बेरोजगारों के लिए लगातार कार्य करते हुए, अपना तन मन और धन लगाया है एवं बाबा साहब के मिशन को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम किया है। जिससे संगठन ने मेरे कार्य अनुभव एवं त्याग को देखते हुए संगठन ने मुझे इस लायक समझा और राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दी गई जो की मैं एक छोटे से गांव से निकलकर, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा हूं, जो कि मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।
मोतीलाल सिंघानिया भीलवाड़ा राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ पर नियुक्त होने पर भीलवाड़ा जिला एवं राजस्थान के तमाम विद्यार्थी, युवा, बेरोजगार एवं छात्रावासी छात्रों में खुशी एवं हर्ष है तथा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।