ठाकुरजी का चांदी की पोशाक एवं चांदी की पगड़ी से किया श्रृंगार, भजन-कीर्तन मे झुमे श्रद्धालु

By :  prem kumar
Update: 2024-12-30 14:51 GMT

 भीलवाड़ा। गोविंद सेवा समिति  द्वारा पौष माह में रघुनाथजी के मंदिर में पौष बड़े का भोग लगाया गया। समिति के राकेश पटवारी ने बताया कि ठाकुर जी का चांदी की पोशाक एवं चांदी की पगड़ी से श्रृंगार किया गया। महिलाओं की ओर से भजन - कीर्तन किया गया, जिसमे उपस्थित भक्त व श्रद्धालु झुम उठे। सायं 5.30 महाआरती के बाद पौषबड़ा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर  बसंतीलाल, सत्यनारायण, जगदीशचंद्र, राजेश, दिनेश, किशन, वीरेंद्र, आलोक, चंद्रप्रकाश, सतीश, रोहित, अनिल एवं रामेश्वर लाल, घीसुलाल, सुरेंद्र, अंजनी प्रकाश, विकास तोतला, रामपाल लाठी, रमेश जागेटिया, कल्याणमल तोषनीवाल सहित कई श्रद्धालु व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Similar News