लक्ष्मी नगर रीको में नहीं है पानी, रोड व रोड लाईटें

Update: 2025-01-02 09:48 GMT

भीलवाड़ा।  वार्ड नंबर 6 लक्ष्मी नगर रीको में कई सालों से नहीं तो वहां पानी व न ही रोड और रोड लाइट की भी सुविधाएं नहीं है। कॉलोनी वासियों ने अनेक प्रकार से प्रयास किया पर वहां किसी ने ध्यान नहीं दिया । पार्षद व नगर निगम राकेश पाठक को अनेक एप्लीकेश दी पर उन्होंने कोई सुनवाई अभी तक नहीं की । कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।  यहां तक कि नगर निगम महापौर राकेश पाठक वहां देखने भी गए उनकी भी गाड़ी वहां कीचड़ में फंस गई थी जिनको कॉलोनी वासियो ने धक्का लगाकर वहां से निकालाा। फ़िर भी उन्होंने अभी तक कोई भी काम लक्ष्मी नगर में नहीं करवाया।  

Similar News