पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक स्थाई रोजगार के लिए जयपुर में 3 को देंगे धरना

Update: 2025-01-02 08:34 GMT

भीलवाड़ा । सभी पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक स्थाई रोजगार के लिए जयपुर धरने में 3 जनवरी 2025 को शामिल होंगे।संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से संविदा कर्मचारी पंचायत शिक्षक ,विद्यालय सहायक जो पूर्व में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक के पद पर कार्य कर चुके हैं परन्तु सरकारों ने अभी तक कोई सुध नही ली और इन्हें पिछड़ा ओर वंचित रखा गया है अतः सरकार से एक ही मांग है किसी तरह स्थाई किया जाए।

संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार जसरापुर के नेतृत्व में 3 जनवरी 2025 को पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक को नियमित और सरकारी कर्मचारी की तरह लाभ दिए जाएं और स्थायीकरण करने की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए धरना प्रदर्शन शहीद स्मारक जयपुर पर किया जाएगा जिसमें भीलवाड़ा के समस्त पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक शामिल होंगे।

Similar News