राष्ट्रीय नाई महासभा के 21वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर 7 को
भीलवाड़ा -
राष्ट्रीय नाई महासभा (राजस्थान) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन 07 जनवरी मंगलवार को आयोजित की जा रही है।
जिलाध्यक्ष महेश सेन (सांवरिया) ने बताया कि ’’राष्ट्रीय नाई महासभा के 21वें स्थापना दिवस’’ के अवसर पर स्व. रोडू लाल जी सेन एवं स्व. श्रीमती प्रेम देवी सेन (बड़लियास) की पुण्यस्मृति में ’’विशाल रक्तदान शिविर’’ का आयोजन दिनांक 07.01.2025 (मंगलवार) स्थान: विजयवर्गीय भवन, प्राईवेट बस स्टैण्ड, भीलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सेन (सरना), कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सरोज, प्रधान महासचिव रोहिताश सेन भी शिरकत करेगें।
शहर अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ ही खेलकूद प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। अतः मानव सेवार्थ इस पुनित कार्य मंे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सहयोग की अपील है।