चारभुजा बड़ा मंदिर के दानपात्र से निकले 167447 रुपए
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा का प्रमुख बड़ा मंदिर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के आज खोले गए दानपात्र से कुल रुपए 167447 नगद एवं ऑनलाइन प्राप्त हुआ । ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि इससे पहले खोले गए भंडार से 89 हजार 297 रुपए नगद एवं 1 ग्राम सोना निकाला था। इस बार खोले गए भंडार से पहली बार 156585 रुपए नगद व 10862 रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं । मंदिर का दान पात्र आज खोलने के बाद नोट गिनने की मशीन से गिनती शुरू की गई।
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर भंडार की गिनती के समय ट्रस्ट सरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्रसिह तोषनीवाल, मंत्री प्रहलाद भदादा, बद्रीलाल डाड, रमेश जागेटिया, महावीर समदानी,सत्यनारायण तोतला एवं ओम शर्मा ने गिनती की, दान पात्र से निकले हुए नगद एवं ऑनलाइन इंद्राज को ट्रस्ट के रजिस्टर में एंट्री कर जमा किए गए।
अब चारभुजा बड़ा मंदिर में भक्तगण ऑनलाइन दान कर सकेंगे
चारभुजा बड़ा मंदिर में अब भक्तगण ऑनलाइन फोन पे गूगल पे द्वारा दान कर सकेंगे ट्रस्ट द्वारा पहली बार ऑनलाइन पेमेंट लेने की व्यवस्था करते हुए भक्तों के लिए दान व्यवस्था को आसान किया है मंदिर परिसर या अन्य स्थान पर बैठे भक्त अपने मोबाइल से ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए क्यु आर कोड को स्कैन कर मंदिर विकास के लिए एवं मंदिर ट्रस्ट में ऑनलाइन दान कर सकेंगे इस बार ऑनलाइन दान बैंक स्टेटमेंट से 10862 रुपए पहली बार मंदिर ट्रस्ट को प्राप्त हुए हैं।