अवैध सेंडस्टोन खनन का मामला दर्ज,2 लाख का जुर्माना लगाया

Update: 2025-01-02 07:51 GMT


भीलवाड़ा। जिले के बिजौलिया थाने में सलावटिया गांव की चारागाह भूमि में अवैध सेंड स्टोन माइनिंग के खिलाफ तीन लोगों के खिलाफ खान8j विभाग ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए 2 लाख 15 हजार का जुर्माना लगाया है।

खनिज विभाग के माइनिंग फोरमैन गिरिराज मीणा ने बताया कि सलावटिया के आराजी संख्या 579 चारागाह भूमि में अवैध खनन की जानकारी मिली। मौके पर खनन कार्य बंद पाया गया। खनिज सेंड स्टोन खनन के ताजा निशाना पाए गए। अवैध खनन पिट का लम्बाई 20 मीटर चौड़ाई 05 मीटर. गहराई 01 मीटर का खनन कार्य किया जाना पाया गया। मौके से 150 टन का अवैध खनन किया हुआ पाया गया। इस पर 2,15,000/- का जुर्माना लगाया गया।अवैध खनन कर्ता सलावटिया निवासी राजू पुत्र कैलाश बैरागी,राजू पुत्र प्रभुलाल गुर्जर, कालू ओड पुत्र रमेश ओड़ के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के तहत पुलिस में रिपोर्ट दी गई

Similar News