चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा उद्घाटन

Update: 2025-01-02 08:59 GMT

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)! कस्बे में अखिल प्रजापत समाज के तत्वाधान में खेल प्रेमी स्वर्गीय लालाराम प्रजापत की पुण्य स्मृति में प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से 5 जनवरी तक मौज मंगरी मैदान में आयोजित किया जाएगा l संजय प्रजापत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल 16 टीम भाग लेगी और राजस्थान के प्रजापत /कुम्हार समाज के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं l जिसमें विजेता टीम को 15001 रुपए एवं उपविजेता टीम को 7501 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा l प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह गुरुवार एवं समापन समारोह 5 जनवरी को किया जाएगा l जिसमें प्रदेश के सैकड़ो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे l नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया l उद्घाटन समारोह मेंं सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया lइस दौरान दिनेश व्यास, ओम व्यास, अभिषेक व्यास,लादू प्रजापत, गोटू प्रजापत, भैरू लाल प्रजापत,शोभालाल ,कॉमेंटेटर कपिल घावरी संजय प्रजापत आदि दर्शक मौजूद रहे l

Similar News