श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव संपन्न

By :  prem kumar
Update: 2024-12-30 14:12 GMT

 बनेड़ा ( केके भण्डारी )कस्बे में श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पूरी भक्ति भावना के साथ पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर चारभुजा नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया । सोमवार सुबह भजन कीर्तन के बाद 11:15 बजे महा आरती हुई । ठाकुर जी को पौष बड़ा भोग एवं राजभोग धराया । उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री चारभुजा नाथ के जयकारा लगाएं । पुजारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया की महा आरती के बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया । निर्मल कुमार अजमेरा, विमल कुमार नुवाल, प्रहलाद राय भंडारी, राम रतन दरगड़, समरथ सिंह शेखावत, गोविंद सोडाणी, बालकृष्ण सोडाणी, हेमंत कुमार सेन, प्रशांत सुवालका, पवन कोठारी, सुनील कोठारी, तेजप्रकाश गगरानी, सुभाष नुवाल, सौरभ अजमेरा आदि अनेक भक्तों ने व्यवस्था में सहयोग किया ।

Similar News