एवरग्रीन, रुक्मणी कॉलोनी व मातेश्वरी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएँ की मांग को लेकर कलेक्ट्री पर नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-01-02 07:16 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आज तीन कॉलोनियों के निवासियों ने परेशान होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर नारेबाजी कर समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंंपा।

वार्ड नम्बर 68 की एवरग्रीन, रुक्मणी कॉलोनी एवं मातेश्वरी कॉलोनी जो की सौ फीट रोड के पास में है जिसे बसे हुए 5 से 6 वर्ष हो चुके हैं। इसके बाद भी कॉलोनी में कही भी नालियों की व्यवस्था व पानी निकासी की व्यवस्था न होने से आए दिन आपस में लड़ाई जगड़ा होता है एवं पानी भरने से मकानों में दरारें आ रही हैं। इन कॉलोनी में तक़रीबन 7 हजार लोग परेशान हो रहे है। काॅलोनियों में नाली, रोड लाइट, चम्बल का पानी, गार्डन, सड़कों पर बहुत खड्डे हो रहे जिनकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। 

Similar News