मुख्यमंत्री की अजमेर संभाग के विधायकों के साथ बैठक

Update: 2024-12-30 17:08 GMT

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में भाग लिया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा संभाग स्तर की बैठक में अजमेर संभाग के मंत्रीगण एवं विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बजट के माध्यम से राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट में की गई हर घोषणा का जमीन पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, जिससे जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान-2047 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए बजटीय घोषणाओं को सही समय पर और प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है।सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर अजमेर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Similar News