अवैध बजरी दोहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त
By : vijay
Update: 2025-01-02 14:04 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, बजरी दोहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर थाने लाकर खड़ा किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । दीवान रणजीत मीणा ने बताया कि गुरुवार दोपहर को चौधरियास व सिंहपुरा रोड पर गश्त के दौरान बजरी भरे दो ट्रैक्टर ट्राली को रुकवाया, जिनमें अवैध बजरी भरी होने पर जप्तकर थाने लाकर खड़ा किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी ।।