संस्थान द्वारा 25 नव वैवाहित जोड़ो को चैक विवरण

By :  vijay
Update: 2025-01-02 13:03 GMT

भीलवाड़ा । न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान राजस्थान द्वारा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष चिरंजीलाल मीमरोट के सानिध्य में 25 जोड़ो को चैक वितरण हुए। जिला संयोजक हीरालाल बैरवा ने बताया कि यह संस्थान सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन हुए विवाह जोड़ो को विवाह की सम्पूर्ण सामग्री देती हैं और तीन किस्तों में नियमित राशि भी वापस देती हैं। चिरंजीलाल मीमरोट ने बताया कि बेटे - बेटियों के विवाह में कम से कम खर्चें में कर सामाजिक जागरूकता, शैक्षणिक शिक्षा प्राप्त करने और स्वयं का उद्योग व व्यवसाय करना चाहिए। चैक वितरण में प्रभु लाल बैरवा, पंकज डीडवानियां, राधेश्याम रेगर, सोहन भोजपुरिया, धर्मराज रेगर, शंकर लाल मेघवंशी, दिनेश कुमार, प्रवीण प्रजापत उर्फ काना, भावना बाई, मुकेश कुमार बैरवा, शंकर लाल बैरवा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News