नवकार मंत्र की साधना कर बनाए जीवन उजवल
भीलवाड़ा | नव वर्ष 2025 की शुभ बेला में प्राज्ञ जैन महिला मंडल के तत्वाधान में नवकार मंत्र की साधना कर सभी को शुभकामनाएं प्रेषितकी। अध्यक्ष मधु मेडतवाल ने बताया कि श्रीमती संगीता मेहता व आशा संचेती के द्वारा नवकार मंत्र की साधना के माध्यम से अपनी आत्मा को कैसे पवित्र और उज्ज्वल बना सके इस हेतु उन्होंने दिव्य साधना के माध्यम से सभी बहनों को लाभान्वित किया मंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि संगीता मेहता ने अपनी साधना के द्वारा आत्मा को पहचाना और सकारात्मक सोच को बढ़ाते हुए नकारात्मकता को निकालना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए हमें हमारे जीवन में कभी भी नकारात्मक सोच को स्थान नहीं देना चाहिए इसी के साथ में इच्छा कारेणं संदिसह भगवन। पाठ से आज्ञा लेकर किसी भी कार्य की शुरुआत करते हैं तो वह निश्चित रूप से सफल होता है संरक्षिका सुनीता पीपाड़ा ने बताया कि आगामी 5 जनवरी को नवकार मंत्र जाप के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए आभार अभिव्यक्त किया और आगामी वर्षों में जाप निरंतर गतिमान रहे इसके लिए बहनों को प्रेरित किया । कोषाध्यक्ष इंदिरा डांगी ने बताया कि इस अवसर पर लक्ष्मी देवी पोखरणा ,शांताजी पोखरणा , विमला खमेसरा ,चंचल रांका, सविता बाबेल,सीमा सिसोदिया, मधु सांखला, किरण शेट्टी, अरुणा पोखरणा, सुधा भंडारी, सरिता चौधरी ,रजनी जैन ,चंचल कोठारी, मधु सांखला, सरोज लोढ़ा, अंजू भंडारी, मधु सुराणा, ललिता पीपाड़ा, ज्योति पोखरणा ,प्रीति कांकरिया, रेखा डांगी, चंदना भंडारी, पिंकी कोठारी, सरिता सिंघवी , ललिता चपलोत, सहित कई बहने उपस्थित थी।