चांदगढ़ गांव में नालियों का पानी सड़क पर वाहन चालक परेशान एक-एक फिट के खड्डढे बने दुर्घटना का अंदेशा

By :  vijay
Update: 2025-01-02 13:27 GMT

आकोला( रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के चांदगढ़ गांव में घरों की नालियों का पानी सड़क पर फैलने से सड़क पर बड़े-बड़े खड्डढे बन गए। यह गांव शाहपुरा बेगू मार्ग पर होने के कारण दिनभर बड़ी संख्या में वाहन निकलते रहते हैं तथा घरों से निकला नालियों का पानी सड़क पर फैलने से कीचड़ हो रहा है । इसके कारण वाहन चालक व दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से शीघ्र सड़क के दोनों तरफ नालियां बनाने की मांग की है।

Similar News