कोटड़ी के आयुर्वेद आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों मे अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया

By :  vijay
Update: 2024-12-21 09:44 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वैष्णव ने बताया की कोटड़ी ब्लॉक मे वर्तमान मे 5 आयुर्वेद के औषधालय बनकाखेड़ा, सगतपुरिया, हाजीवास, सातोला का खेड़ा और रेणवास को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मे बदला गया है । इन सभी आयुर्वेद औषधालय मे योग ट्रेनर प्रतिदिन योग की क्लास लेते है । इससे आमजन को योग से फ़ायदा हो रहा है, इसी क्रम मे शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया । गांव के लोगो को योग क्लास मे ध्यान करवाया गया, सगतपुरिया मे योग ट्रेनर चेतन कुमार लोधा और सुषमा कंवर के द्वारा, बन का खेड़ा मे योगा ट्रेनर सुमन शर्मा द्वारा, सातोला का खेड़ा मे योगा ट्रेनर सत्यनारायण वैष्णव के द्वारा, रेनवास मे योगा ट्रेनर राजेश शर्मा द्वारा, और हाजीवास मे योगा ट्रेनर चांद मोहम्मद के द्वारा मेडिटेशन करवाया गया । ध्यान के द्वारा सकारात्मक विचारों मे वृद्धि होती है और नकारात्मक विचारों मे कमी आती है ।।

Similar News