राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा राजस्थान का चौथा राज्य अधिवेशन संपन्न
भीलवाड़ा सीरत सराय भीलवाड़ा के अंदर राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा का चौथा राज्य अधिवेशन राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव मुफ्ती फहीमुद्दीन साहब की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राजस्थान अध्यक्ष मोहम्मद अनीस अब्बासी ने बताया कि आज के इस राज्य अधिवेशन में राजस्थान के कई जिलों के पदाधिकारी ने और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।मुख्य अतिथि अंजुमन सदर उस्मान खान ने भारत में मजलूमों पर होने वाले जुल्म को रोकने के लिए देश के तमाम मजलूमों में एकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव मुफ्ती फहीमुद्दीन साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में ओबीसी को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए उनकी जाति जनगणना होना अति आवश्यक है इसके बगैर देश के पिछड़े समाज को उनका हक अधिकार नहीं दिलाया जा सकता। बामसेफ के प्रदेश प्रभारी केके राव गौतम, राष्ट्रीय विद्यार्थी छात्रावास संघ के राष्ट्रीय संयोजक मोतीलाल सिंघानिया, एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष शब्बीर हुसैन कुरैशी, समाजसेवी शिबू खान, बीएमपी के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर रामकुमार चावला, चित्तौड़ बामसेफ जिला अध्यक्ष अंबालाल सेरसिया , बनेड़ा के डॉक्टर जे के पठान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।