रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी निकलने वाले लोग परेशान

By :  vijay
Update: 2024-07-22 12:32 GMT
रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी निकलने वाले लोग परेशान
  • whatsapp icon

 बेरा भेरुलाल गुर्जर बेरा ग्राम के पास जसवंतपुरा चौराहे रूपाहेली खुर्द जाने वाले रास्ते पर रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरजाने की वजह से आने जाने वाले राहगीर एवं ग्रामीण परेशान हैं कहीं लोगों की मोटरसाइकिल पानी की वजह से खराब हो चुकी है क्योंकि मोटरसाइकिल के इंजन में पानी भरने की वजह से पानी में बंद हो जाती है जो लोग धक्का मार कर बाहर निकलते हैं और मिस्त्री के पास ले जाकर ठीक कर रहे हैं लेकिन विव संबंधी विभागसमस्या का समाधान नहीं कर रहा है कहीं सालों से यह समस्या जल रहे हैं ग्रामीण ग्रामीणों ने बताया की एकमात्र यही एक ऐसा रास्ता है जहां जसवंतपुरा चौराहे से बाली खुर्द मोड का निंबेडा हरिपुरा चौराहा कहीं रास्ते का आगमन होकर निकलता है बारिश के मौसम में तो कहीं बड़े वाहन भी मारुति एवं टेंपो को को लोग बड़ी मुश्किल से बाहर निकलते हैं लोगों ने समस्या का समाधान की मांग की

Similar News