दीवार ढही, बुजुर्ग की मलबे में दबने से मौत
By : prem kumar
Update: 2024-07-22 15:10 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। भगवानपुरा कोठाज गांव के एक बुजुर्ग पर दीवार गिर गई। मलबे में दबने से बुजुर्ग को गंभीर चोट आई, जिसकी बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
पारोली थाने के दीवान रामबाबू ने बताया कि भगवानपुरा में बीती रात बारिश आई थी। इस गांव में रहने वाला बिहारी 65 पुत्र हजारी बंजारा सुबह जल्दी टीनशेड में बंधी बकरियों को लेने गया, तभी अचानक दीवार ढह गई, जिससे बिहारी बंजारा मलबे में दब गया और उसे गंभीर चोट आई। हादसे में बिहारी की मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।